Lunar Eclipse Chandra Grahan July 2019 | 16 जुलाई की रात पूरे भारत में दिखेगा चंद्र ग्रहण

2019-09-20 2

चंद्रमा की अपेक्षा सूर्य की रोशनी अत्यधिक तेज होती है जो आंखों के लिए नुकसानदायक होती है। सूर्य ग्रहण के दौरान सोलर रेडिएशन के कारण आंखों के नाजुक ऊतक क्षतिग्रस्त हो जाते हैं जिसके कारण आंखों की रेटिना पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। जबकि चंद्रग्रहण के दौरान सोलर रेडिएशन का कोई खतरा नहीं रहता है और ना ही आंखें प्रभावित होती हैं। यही कारण है कि चंद्र ग्रहण को खुली आंखों से देखा जा सकता है।
#ChandraGrahan2019 #LunarEclipse #16july2019chandraGrahan #MoonEclipse #चंद्रग्रहण2019